नई दिल्ली। अक्टूबर में देश से सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 50 हजार टन का हुआ है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 22 हजार टन की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है।
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सोपा के अनुसार अक्टूबर में 6.43 लाख टन सोया डीओसी का उत्पादन हुआ, जोकि पिछले साल के 5.19 लाख टन की तुलना में ज्यादा है। इस दौरान 50 हजार टन का निर्यात हुआ, तथा 75 हजार टन डीओसी की खपत की फूड में एवं 6 लाख टन की खपत फीड में हुई।
सोपा के अनुसार अक्टूबर में देशभर की मंडियों में 17 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई, जिसमें से 8 लाख टन की पेराई हुई। पिछले साल अक्टूबर में जहां सोयाबीन की आवक 15 लाख टन की हुई थी, जबकि पेराई केवल 6.50 लाख टन की हुई थी। अत: पहली नवंबर को किसानों, व्यापारियों एवं मिलों के पास 124.05 लाख टन सोयाबीन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है जबकि पिछले साल पहली नवंबर को सोयाबीन का बकाया स्टॉक 106.46 लाख टन का ही था।
सोपा के अनुसार चालू फसल सीजन में सोयाबीन का उत्पादन 120.40 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल 118.89 लाख टन का उत्पादन हुआ था। पहली अक्टूबर को नई फसल की आवकों के समय 25.15 लाख टन सोयाबीन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था। अत: चालू सीजन में सोयाबीन की कुल उपलब्धता 145.55 लाख टन की बैठेगी, जोकि पिछले सीजन के 120.72 लाख टन से ज्यादा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें