अन्य फसलों में चावल का उत्पादन चालू खरीफ में 6.61 लाख टन, ज्वार का 6.13 लाख टन एवं मक्का का उत्पादन 21.41 लाख टन होने का अनुमान है।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल मूंग का उत्पादन राज्य में 13.21 लाख टन, मोठ का 3.73 लाख टन, उड़द का 2.55 लाख टन एवं छौला का उत्पादन 53,082 टन होने का अनुमान है।
तिलहनी फसलों में मूंगफली का उत्पादन चालू खरीफ में राज्य में 19.91 लाख टन, कैस्टर सीड का 2.58 लाख टन, शीशम 1.10 लाख टन और सोयाबीन का उत्पादन 16.81 लाख टन होने का अनुमान है।
अन्य फसलों में चालू खरीफ में राज्य में कपास का उत्पादन 28.97 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो का उत्पादन होने का अनुमान है। इसी तरह से राज्य में ग्वार सीड का उत्पादन 14.27 लाख टन होने का अनुमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें