कुल पेज दृश्य

19 नवंबर 2022

बासमती प्रजाति के धान एवं चावल में राइस

मिलों तथा निर्यातकों की चौतरफा लिवाली चलने से लगातार बाजार बढ़ता ज रहा है।

 गौरतलब है कि शरबती धान चावल यूपी में काफी तेज हो गया है।

 इसके अलावा 1509 धान की आवक घटने लगी है।

उधर पाकिस्तान में फसल फेल होने से निर्यातकों का रुझान हरियाणा पंजाब की राइस मिलों से खरीद का बना हुआ है।

ईरान के भी सौदे पेंडिंग में है जिसको पूरा करने के लिए निर्यातक माल खरीद रहे हैं इन परिस्थितियों को देखते हुए बासमती प्रजाति के सभी चावल में तेजी जारी रहेगी।

इसके अलावा मोटा धान चावल भी तेज रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: