03 नवंबर 2012
प्याज में तेजी थम सकती है राजस्थान की आवक बढऩे से
प्याज के मुख्य उत्पादक राज्यों में बीते मानसूनी सीजन के दौरान बारिश की कमी से इस साल उत्पादन कमजोर रहने का अनुमान है। इस वजह से प्याज के मूल्य में तेजी का रुख दिखाई दे रहा है। लेकिन राजस्थान में प्याज की पिछेती फसल बेहतर रहने के कारण अगले कुछ दिनों में भावों में गिरावट दर्ज की जा सकती है। कारोबारियों के मुताबिक राजस्थान के खैरथल मंडी से होने वाली आवक के जोर पकडऩे पर कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।
प्याज के थोक विक्रेताओं का कहना है कि वर्तमान में प्याज का थोक भाव 600-700 रुपये प्रति मन के स्तर पर है। आजादपुर मंडी स्थित गंगा ट्रेडर्स के प्रोपराइटर व प्याज के थोक कारोबारी सोनू सिंह ने बताया कि इस समय मंडी में देशभर से प्याज की आवक हो रही है। लेकिन फसल कमजोर रहने के कारण उत्पादक मंडियों में भाव में तेजी का रुख है। उनके मुताबिक खैरथल से प्याज की आवक शुरू होने के बाद भावों में कमी दर्ज की जा सकती है।
हालांकि, कारोबारियों के मुताबिक देशभर में कमजोर फसल के कारण कीमतों में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है।
प्रधानजी ट्रेडिंग कंपनी के विजेन्द्र यादव ने बताया कि आगामी एक-डेढ़ महीने तक तो प्याज के भाव में तेजी जारी रहने की संभावना है। इसके बाद भाव 300-400 रुपये प्रति मन तक आ सकते हैं क्यों कि राजस्थान के खैरथल से होने वाली आवक में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान में पिछेती फसल अच्छी होने की वजह से वहां से होने वाली आवक अधिक होगी।
जिससे कीमतों पर दबाव बन सकेगा। वर्तमान में आजादपुर मंडी में मध्य प्रदेश, नासिक, कर्नाटक के अलावा राजस्थान से भी प्याज की आवक हो रही है। यहां नासिक और कर्नाटक से प्रतिदिन 10-10 गाड़ी की आवक हो रही है। इसके अलावा राजस्थान और एमपी से भी 30-35 गाड़ी की आवक हो रही है। मंडी में राजस्थान की प्याज का थोक भाव 1000-1700 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। वहीं नासिक की प्याज 1200-1500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिक रही है।
कर्नाटक की प्याज का भाव 1700-2000 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंच गया है। बारिश में देरी के कारण इस साल महाराष्ट्र के नासिक, मध्य प्रदेश के नीमच और राजस्थान के खैरथल समेत कर्नाटक की फसल को नुकसान हुआ है। लेकिन राजस्थान की पिछेती फसल अच्छी होने की संभावना से भाव नीचे गिरने के संकेत हैं। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें