19 नवंबर 2012
निचले स्तर पर लिवाली से सोने में तेजी
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चार दिन कारोबार हुआ। वैश्विक संकेतों के बीच सप्ताह के अंत में मौजूदा निचले स्तर पर लिवाली के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। जबकि लिवाली समर्थन के अभाव में चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
बुधवार और गुरुवार को 'विश्वकर्मा और भैया दूज' के कारण बाजार बंद रहा। इसकेअलावा दीपावाली के शुभदिन भी खरीदारी मामूली रही। बाजार सूत्रों के अनुसार मौजूदा शादी-विवाह के मौसम और विदेशों में तेजी के कारण सप्ताह के अंतिम दिन स्टॉकिस्टों की लिवाली के चलते सोने की कीमतों में तेजी आई। हालांकि औद्योगिक मांग कमजोर पडऩे से चांदी की कीमतों पर बिकवाली दबाव रहा। ताजा लिवाली के चलते सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव चढ़कर क्रमश: 32,485 और 32,285 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा पहुंचे। बाद में मौजूदा उच्चस्तर पर मांग कमजोर पडऩे और स्टॉकिस्टों की बिकवाली के चलते यह क्रमश: 32,000 और 31,800 रुपये तक लुढ़कने के बाद सप्ताह के अंत में क्रमश: 32,175 और 31975 रुपये प्रति दस ग्राम बंद हुए। गिन्नी के भाव सीमित कारोबार के दौरान पूर्वस्तर 25,500 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। खरीदारी और बिकवाली के झोंकों के बीच चांदी में शुरुआती लाभ लुप्त हो गया और अंत में भाव हानि के साथ बंद हुए।
चांदी तैयार के भाव 400 रुपये की गिरावट के साथ 61,100 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 15 रुपये टूटकर सप्ताहांत में 60,900 रुपये किलोग्राम पर बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 1,000 रुपये चढ़कर सप्ताहांत में 78,000-79,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें