08 नवंबर 2012
सोने के सिक्के पर भारी छूट
नई दिल्ली (एसएनएन) : त्योहारी सीजन पर सोने की खरीद एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है. तमाम बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा सोने के सिक्के की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है. सोने की बाजार कीमत की तुलना में सोने का सिक्का 8 फीसदी तक सस्ता बेचा जा रहा है.
आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी ‘प्योर गोल्ड’ पेशकश के तहत सोने के सिक्कों की आनलाइन खरीदारी पर 3 से 8 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है. बैंक के एक अधिकारी के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक के मौजूदा ग्राहक नेट बैंकिंग पर लॉगइन कर आनलाइन खरीद कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहक अपने वैध पहचान पत्र के साथ चुनिंदा शाखाओं पर उसी दिन जाकर सिक्के की डिलिवरी ले सकते हैं. 64 शहरों में ऑनलाइन बुक किए गए सिक्कों की डिलिवरी ली जा सकती है.
पंजाब नेशनल बैंक और ओरियंटल बैंक आफ कामर्स द्वारा भी एक ग्राहक को एक दिन में सोने के सिक्के की खरीद पर 3 से 6 प्रतिशत छूट की पेशकश की गई है.
इधर,विश्व स्वर्ण परिषद ने भारतीय डाक और रिलायंस मनी के साथ मिलकर देशभर के डाकघरों से सोने के सिक्कों की खरीद पर 7 प्रतिशत की विशेष छूट की पेशकश की है. ग्राहक 31 दिसंबर तक स्विट्जरलैंड में बना 99.9 प्रतिशत शुद्धता का सोने का सिक्का देशभर में 1,100 डाकघरों से 7 प्रतिशत की छूट पर खरीद सकते हैं. (NNS)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें