22 नवंबर 2012
भारत से चावल का निर्यात घटने का अनुमान: एफएओ
मौजूदा फसल वर्ष के दौरान भारत में चावल का उत्पादन घटने और घरेलू मांग बढऩे से विश्व बाजार में उसका निर्यात प्रभावित हो सकता है। संयुक्त राष्ट्र के फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) ने अपना ताजा राइस मार्केट मॉनीटर रिपोर्ट में कहा है कि पिछले फसल वर्ष 2011-12 (जुलाई-जून) के विपरीत इस साल भारत में चावल का उत्पादन कम हो सकता है। इससे निर्यात कम होगा।
एफएओ का अनुमान है कि मौजूदा फसल वर्ष 2012-13 के दौरान भारत में चावल का उत्पादन 1000 लाख टन से कम रहेगा। बीते फसल में चावल का उत्पादन 1043.2 लाख टन तक पहुंच गया था। यह उत्पादन अपने में रिकॉर्ड था। बीते फसल वर्ष में भारत से चावल का निर्यात बढऩे के कारण वह थाईलैंड को पीछे धकेलकर सबसे बड़ा निर्यातक देश बन गया।
(Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें