12 नवंबर 2012
एसएपी तय न होने से गन्ने के मूल्य में भारी गिरावट
सीजन वर्ष 2012-13 (अक्टूबर से सितंबर) के लिए गन्ने का राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) तय नहीं किया है जिसकी वजह से चीनी मिलों में पेराई शुरू नहीं हो पाई है। किसानों को रबी सीजन की बुवाई के लिए खेत खाली करने हैं इसलिए वे खेतों से गन्ने की कटाई करके मजबूरी में कोल्हू संचालकों को औने-पौने दाम पर बेच रहे हैं।
भारतीय किसान मजदूर संगठन के संयोजक वी. एम. सिंह ने बताया कि चालू पेराई सीजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अभी तक गन्ने का एसएपी तय नहीं किया है। साथ ही, चीनी मिलों ने पेराई भी शुरू नहीं की है जबकि किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए खेत खाली करने हैं। इसलिए किसानों को मजबूरन कम दाम पर कोल्हू संचालकों को गन्ना बेचना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि राज्य में केवल एक-दो मिल ने ही गन्ने की खरीद शुरू की है।
मुजफ्फरनगर जिले के गांव खरड़ के किसान जितेंद्र मलिक ने बताया कि 30 बीघे में गन्ना लगाया हुआ है जिसमें से पांच बीघे में गेहूं लगाना है। चीनी मिलों में पेराई शुरू नहीं हुई है इसलिए कोल्हू संचालकों को गन्ना बेचना पड़ रह है। कोल्हू संचालक 200-215 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीद कर रहे हैं जबकि अक्टूबर में कोल्हू संचालकों द्वारा 240 से 250 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदा जा रहा था।
शामली जिले के बझेड़ी गांव के किसान गौरव चौधरी ने बताया कि गेहूं की बुवाई के लिए खेत खाली करने हैं लेकिन चीनी मिलों में अभी तक गन्ने की खरीद शुरू नहीं की है। इसका फायदा कोल्हू संचालक उठा रहे हैं। कोल्हू संचालकों ने सप्ताह भर में ही गन्ने के दाम 40-50 रुपये प्रति क्विंटल तक घटा दिए हैं। इस समय कोल्हू संचालक 190 से 210 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ने की खरीद कर रहे हैं।
फेडरेशन ऑफ गुड़ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने गन्ने का एसएपी तय नहीं किया है जिसकी वजह से चीनी मिलों में पेराई शुरू नहीं हुई है इसलिए कोल्हुओं में गन्ने की आवक ज्यादा हो रही है जिसकी वजह से पिछले दस दिनों में ही गुड़ की कीमतें 3,500 रुपये से घटकर 2,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गई हैं।
पेराई सीजन वर्ष 2011-12 के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने का एसएपी 235 से 250 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था जबकि चालू पेराई सीजन के लिए इसमें 20 से 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किए जाने की संभावना है। केंद्र सरकार ने पेराई सीजन 2012-13 के लिए गन्ने का एफआरपी 170 रुपये प्रति क्विंटल घोषित किया हुआ है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें