कुल पेज दृश्य

21 मार्च 2019

चने का एमएसपी भी नहीं मिल पा रहा किसानों को

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात तो करती है लेकिन किसानों को चना समर्थन मूल्य से 570 से 670 रुपये प्रति क्विंटल नीचे भाव पर बेचना पड़ रहा है। उत्पादक मंडियों में चना के भाव 3,900 से 4,050 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 4,620 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
मध्य प्रदेश की उत्पादक मंडियों में चना की नई फसल की आवक बढ़ रही है लेकिन अभी तक समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू नहीं हुई है। उज्जैन मंडी में चना बेचने आए काजाखेड़ी बडनगर, उज्जैन के किसान लखन ने बताया कि मंडी में उनका चना 3,900 रुपये प्रति क्विंटल के बिका है। राज्य की इंदौर मंडी में चना के भाव 4,000 से 4,050 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मध्य प्रदेश में चालू रबी में चना की बुवाई 34.32 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में 35.50 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी।
राजस्थान से 25 से होगी खरीद शुरू
राजस्थान की मंडियों से चना की समर्थन मूल्य पर खरीद 25 मार्च से शुरू होगी, जबकि राज्य की मंडियों में नए चना की आवक शुरू हो गई है। कृषि विपणन विभाग, राजस्थान के अनुसार राज्य की मंडियों में चना के औसत भाव 3,900 से 4,000 रुपये प्रति क्विंटल है तथा होली के बाद उत्पादक मंडियों में चना की नई फसल की आवक और बढ़ेगी। राजस्थान में चना की बुवाई चालू रबी में 15.02 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल राज्य में 15.05 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार राज्य में चना का उत्पादन 21.63 लाख टन होने का अनुमान है। महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चर मार्किटिंग बोर्ड के अनुसार राज्य की मंडियों में औसत चना के भाव 4,138 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
समर्थन मूल्य पर तेलंगाना से हो रही है खरीद
नेफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तेलंगाना से समर्थन मूल्य पर 21 हजार टन से ज्यादा चना की खरीद हो चुकी है। राजस्थान की मंडियों से चना की खरीद 25 मार्च से शुरू की जायेगी तथा अन्य राज्यों की मंडियों से भी जल्दी ही खरीद शुरू की जायेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान से समर्थन मूल्य पर 4.17 लाख टन चना खरीद का लक्ष्य है जबकि पिछले रबी सीजन में राज्य से 5.79 लाख टन चना की खरीद की थी। रबी विपणन सीजन 2018-19 में नेफेड ने समर्थन मूल्य पर 27.24 लाख टन चना की खरीद की थी, जिसमें से करीब 18.50 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ है।
उत्पादन कम होने का अनुमान
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए चना का एमएसपी 220 रुपये बढ़ाकर 4,620 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है जबकि पिछले रबी में एमएसपी 4,400 रुपये प्रति क्विंटल था। कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2018-19 में चना का उत्पादन घटकर 103.2 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 111 लाख टन का उत्पादन हुआ था। चालू रबी में चना की बुवाई 10.21 फीसदी की कमी आकर कुल बुवाई 96.59 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल 107.57 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी।............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: