नई दिल्ली। महाराष्ट्र में चालू खरीफ सीजन में कपास के साथ ही मूंगफली एवं सोयाबीन तथा अरहर की बुआई बीते साल की तुलना में पीछे चल रही है।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 21 जुलाई तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई 1.20 फीसदी कम होकर 12,739,258 हेक्टेयर में हुई ही है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान राज्य में 12,894,445 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।
चालू खरीफ सीजन में तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली की बुआई 108,233 हेक्टेयर में ही हुई है , जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 134,893 हेक्टेयर में हो चुकी थी। इस दौरान राज्य में सोयाबीन की बुआई 4,673,040 हेक्टेयर में ही हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 4,805,997 हेक्टेयर की तुलना में कम है। तिलहन की कुल बुआई राज्य में घटकर 3,744,463 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 3,960,219 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। अन्य तिलहनी फसलों में शीशम की बुआई 2,990 हेक्टेयर में हुई है।
चालू खरीफ में कपास की बुआई राज्य में घटकर 3,744,463 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 3,984,127 हेक्टेयर में हो चुकी थी।
दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ सीजन में घटकर 1,733,737 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1,787,658 हेक्टेयर की तुलना में कम है। खरीफ दलहन में अरहर की बुआई 1,144,029 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 1,160,035 हेक्टेयर में हो चुकी थी। मूंग की बुआई 201,690 हेक्टेयर में तथा उड़द की 342,504 हेक्टेयर में तथा अन्य दलहन की 45,514 हेक्टेयर में हो चुकी है।
चालू खरीफ सीजन में मोटे अनाजों की बुआई बढ़कर 2,470,645 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई केवल 2,162,441 हेक्टेयर में ही हुई थी। मोटे अनाजों में बाजरा की 300,013 हेक्टेयर में तथा मक्का की 1,335,744 हेक्टेयर में हुई है। इसके अलावा धान की रोपाई 719,143 हेक्टेयर और खरीफ ज्वार की बुआई 76,552 हेक्टेयर में हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें