कुल पेज दृश्य

05 जुलाई 2025

सीसीआई ने कॉटन के बिक्री भाव में दूसरे दिन बढ़ोतरी की, 1.24 लाख गांठ बेची

नई दिल्ली। कॉटन कारपोरेशन ऑफ इंडिया, सीसीआई ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कॉटन की बिक्री कीमतों में बढ़ोतरी की। निगम ने स्पिनिंग मिलों को ई नीलामी से बेची कॉटन के बिक्री दाम 100 से 400 रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी 356 किलो और व्यापारियों को बेची कॉटन के बिक्री भाव 200 से 900 रुपये प्रति कैंडी तक तेज किए।


सीसीआई ने 30 जून को भी कॉटन की बिक्री कीमतों में 200 रुपये प्रति कैंडी की बढ़ोतरी की थी।

सीसीआई ने 1 जुलाई को फसल सीजन 2024-25 की खरीदी हुई 1,24,000 गांठ कॉटन, एक गांठ 170 किलो कॉटन की बिक्री की है। कुल बिक्री में स्पिनिंग मिलों ने 49,500 गांठ की खरीद की, जबकि इस दौरान व्यापारियों ने 74,500 गांठ कॉटन की खरीद की।

प्राइवेट बाजार में जिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक नहीं के बराबर बचा हुआ है, जिस कारण स्पिनिंग मिलों के साथ ही व्यापारियों की सीसीआई से कॉटन की खरीद बढ़ी है।

सूत्रों के अनुसार सीसीआई ने स्पिनिंग मिलों को महाराष्ट्र में 54,500 से 56,000 रुपये प्रति कैंडी की दर से कॉटन की बिक्री। इस दौरान तेलंगाना में निगम ने 54,500 से 55,300 रुपये और आंध्र प्रदेश में 53,300 से 53,700 रुपये प्रति कैंडी के भाव कॉटन की बिक्री की।

व्यापारियों को सीसीआई ने ई नीलामी के माध्यम से मंगलवार को 54,500 से 56,000 रुपये प्रति कैंडी एवं तेलंगाना में 54,500 से 55,200 रुपये प्रति कैंडी की दर से कॉटन की बिक्री की।

जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार में कॉटन का बकाया स्टॉक कम है, सीसीआई का स्टॉक भी लगातार कम हो रहा है। कपास की नई फसल की आवक सितंबर एवं अक्टूबर में बनेगी। इसलिए सीसीआई बिक्री कीमतों में और भी बढ़ोतरी कर सकती है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार देशभर के राज्यों में 27 जून तक कपास की बुआई 54.66 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 59.97 लाख हेक्टेयर की तुलना में 8.8 फीसदी कम है।

कोई टिप्पणी नहीं: