कुल पेज दृश्य

05 जुलाई 2025

राजस्थान में खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आई, तय लक्ष्य की 31 फीसदी पूरी

नई दिल्ली। चालू सप्ताह के अंत तक राजस्थान में खरीफ फसलों की बुआई में तेजी आई है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 27 जून तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई 52.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि तय लक्ष्य का 21 फीसदी है। राज्य के कृषि निदेशालय ने चालू खरीफ सीजन में 165.39 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई का लक्ष्य तय किया है।

चालू खरीफ सीजन में 27 जून 25 तक मोटे अनाजों की बुआई 24.54 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। मोटे अनाजों में बाजरा की 18.73 लाख हेक्टेयर में तथा मक्का की 3.14 लाख हेक्टेयर में हुई है। इसके अलावा धान की रोपाई 35 हजार हेक्टेयर और ज्वार की बुआई 2.30 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ सीजन में 9 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। खरीफ दलहन में मूंग की बुआई 7.33 लाख हेक्टेयर में और मोठ की 1.11 लाख हेक्टेयर तथा उड़द की 25 हजार हेक्टेयर तथा छौला की 28 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है ।

चालू खरीफ सीजन में तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में 8.67 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। तिलहनी फसलों में मूंगफली की बुआई 5.76 लाख हेक्टेयर में, सोयाबीन की 2.60 लाख हेक्टेयर में तथा शीशम की 28,000 हेक्टेयर में हुई है।

चालू खरीफ में कपास की बुआई राज्य में 5.79 लाख हेक्टेयर में तथा ग्वार सीड की बुआई 2.58 लाख हेक्टेयर में और गन्ने की बुआई 3 हजार हेक्टेयर में हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: