नई दिल्ली। गुजरात में चालू खरीफ सीजन में मूंगफली के साथ ही कपास की बुआई में बढ़ोतरी हुई है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 30 जून तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई 3,391,478 हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2,440,707 हेक्टेयर से ज्यादा है।
चालू खरीफ सीजन में 30 जून 25 तक मूंगफली की बुआई बढ़कर 1,544,695 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इसकी बुवाई केवल 899,807 हेक्टेयर में ही हुई थी।
इस दौरान राज्य में कपास की बुआई बढ़कर 1,399,771 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में इसकी बुआई केवल 1,272,631 हेक्टेयर में ही हुई थी।
मोटे अनाजों की बुआई 36,548 हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 26,515 हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा है। मोटे अनाजों में बाजरा की 14,421 हेक्टेयर में तथा मक्का की 16,264 हेक्टेयर में तथा ज्वार की 1,223 हेक्टेयर में हो चुकी है। इसके अलावा धान की रोपाई 4,558 हेक्टेयर में हो चुकी है।
दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ सीजन में 30,415 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई केवल 18,520 हेक्टेयर में ही हुई थी। खरीफ दलहन में अरहर की बुआई 22,706 हेक्टेयर में और मूंग की 3,995 हेक्टेयर में तथा उड़द की 3,265 हेक्टेयर में तथा मोठ की 325 हेक्टेयर में हो चुकी है ।
चालू खरीफ सीजन में तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में 1,671,835 हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 944,504 हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा है। तिलहनी फसलों में सोयाबीन की बुआई 1,20,560 हेक्टेयर में, शीशम की 4,925 हेक्टेयर में तथा कैस्टर सीड की 1,621 हेक्टेयर में हुई है।
चालू खरीफ में ग्वार सीड की बुआई राज्य में 1,240 हेक्टेयर में हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें