कुल पेज दृश्य

25 जुलाई 2025

गुजरात में खरीफ फसलों की बुआई 7.74 फीसदी पिछड़ी, मूंगफली की बढ़ी तो कपास की घटी

नई दिल्ली। गुजरात में चालू सीजन में खरीफ फसलों की बुआई 7.74 फीसदी पीछे चल रही है। राज्य में जहां खरीफ की प्रमुख फसल मूंगफली की बुआई में बढ़ोतरी हुई है, वहीं कपास की बुआई पीछे चल रही है।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 21 जुलाई तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई 5,838,630 हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के दौरान राज्य में 6,328,269 हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। सामान्यतः: खरीफ सीजन में राज्य में 8,557,510 हेक्टेयर में फसलों की बुआई होती है।

चालू खरीफ सीजन में तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली की बुआई 1,942,143 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 1,828,144 हेक्टेयर में ही हुई थी। तिलहन की कुल बुआई राज्य में बढ़कर 2,248,416 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 2,162,488 हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। अन्य तिलहनी फसलों में सोयाबीन की 224,964 हेक्टेयर में तथा शीशम की 25,980 हेक्टेयर और कैस्टर सीड की 55,179 हेक्टेयर में हुई है।

चालू खरीफ में कपास की बुआई राज्य में 1,962,033 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 2,234,194 हेक्टेयर में हो चुकी थी। राज्य में ग्वार सीड की बुआई 41,479 हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल के 31,340 हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा है।

चालू खरीफ सीजन में मोटे अनाजों की बुआई घटकर 687,767 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 834,550 हेक्टेयर में हो चुकी थी। मोटे अनाजों में बाजरा की 123,522 हेक्टेयर में तथा मक्का की 219,016 हेक्टेयर में हुई है। इसके अलावा धान की रोपाई 341,785 हेक्टेयर और ज्वार की बुआई 2,88 हेक्टेयर में हो चुकी है।

दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ सीजन में 194,211 हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 253,697 हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा है। खरीफ दलहन में अरहर की बुआई 16,901 हेक्टेयर में और मूंग की 32,990 हेक्टेयर में तथा उड़द की 39,031 हेक्टेयर तथा मोठ की 4,338 हेक्टेयर में हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: