नई दिल्ली। गुजरात में चालू खरीफ सीजन में तय लक्ष्य के 50.32 फीसदी क्षेत्रफल में फसलों की बुआई हो चुकी है। राज्य की खरीफ की प्रमुख फसल मूंगफली की बुआई में जहां बढ़ोतरी हुई है, वहीं कपास की बुआई पीछे चल रही है।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 7 जुलाई तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई 4,305,997 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के 4,026,274 हेक्टेयर की तुलना में बढ़ी है। सामान्यतः: खरीफ सीजन में राज्य में 8,557,510 हेक्टेयर में फसलों की बुआई होती है।
चालू खरीफ सीजन में तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली की बुआई 1,759,081 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 1,409,220 हेक्टेयर में ही हुई थी। तिलहन की कुल बुआई राज्य में बढ़कर 1,936,845 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 1,575,298 हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। अन्य तिलहनी फसलों में सोयाबीन की 158,360 हेक्टेयर में तथा शीशम की 13,651 हेक्टेयर और कैस्टर सीड की 5,683 हेक्टेयर में हुई है।
चालू खरीफ में कपास की बुआई राज्य में 1,710,610 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 1,860,659 हेक्टेयर में हो चुकी थी। राज्य में ग्वार सीड की बुआई 6,993 हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल के 7,653 हेक्टेयर की तुलना में कम है।
चालू खरीफ सीजन में मोटे अनाजों की बुआई बढ़कर 164,515 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई केवल 159,153 हेक्टेयर में ही हुई थी। मोटे अनाजों में बाजरा की 52,295 हेक्टेयर में तथा मक्का की 80,689 हेक्टेयर में हुई है। इसके अलावा धान की रोपाई 30,060 हेक्टेयर और ज्वार की बुआई 1,283 हेक्टेयर में हो चुकी है।
दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ सीजन में 73,162 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 73,570 हेक्टेयर की तुलना में थोड़ी कम है। खरीफ दलहन में अरहर की बुआई 48,717 हेक्टेयर में और मूंग की 12,080 हेक्टेयर में तथा उड़द की 11,085 हेक्टेयर तथा मोठ की 933 हेक्टेयर में हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें