नई दिल्ली। चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 में धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 135 लाख टन के पार पहुंच गई है। अभी हुई खरीद में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पंजाब एवं हरियाणा की है।
केंद्रीय खाद्वय मंत्रालय के अनुसार पंजाब की मंडियों में 2 नवंबर तक कुल 90.69 लाख टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 85.41 लाख टन राज्य एजेंसियों और एफसीआई द्वारा खरीदा जा चुका है।
सेंट्रल फूड ग्रेन प्रोक्योरमेंट पोर्टल के अनुसार हरियाणा की मंडियों से चालू खरीफ विपणन सीजन में 44.06 लाख टन धान की खरीद हो चुकी है। अन्य राज्यों में हिमाचल से 17,610 टन, जम्मू कश्मीर से 12,086 टन, बिहार से 1,366 टन तथा आंध्र प्रदेश से 6,857 टन धान की एमएसपी पर खरीद हो चुकी है।
चालू खरीफ में केरल से 1,186 टन, तमिलनाडु से 4,45,837 टन तथा तेलंगाना से 3,995 टन के अलावा उत्तराखंड से 99,919 टन तथा उत्तर प्रदेश से 58,637 टन धान की खरीद समर्थन मूल्य पर हुई है।
केंद्रीय खाद्वय मंत्रालय के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब से 1 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई थी तथा राज्य के किसानों से सुचारू खरीद के लिए पूरे राज्य में 2,927 मंडियों के अलावा अस्थायी खरीद केंद्र खोले गए हैं। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए पंजाब से धान की खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख टन तय किया है, तथा राज्य में 30.11.2024 तक खरीद जारी रहेगी।
हालांकि सितंबर में भारी बारिश और धान में नमी की मात्रा अधिक होने के कारण खरीद थोड़ी देर से शुरू हुई थी, लेकिन अब सरकारी खरीद में पूरे जोरों पर है।
केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2024-25 के लिए कॉमन धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य,एमएसपी 2,300 रुपये और ग्रेड-ए धान का समर्थन मूल्य 2,320 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।