कुल पेज दृश्य

04 सितंबर 2024

कॉटन वॉश के साथ ही बिनौला के भाव तेज, कपास खली की कीमतें स्थिर

नई दिल्ली। आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में आई तेजी से घरेलू बाजार में चालू सप्ताह में कॉटन वॉश के साथ ही बिनौला की कीमतों में तेजी आई, जबकि सप्ताहांत में कपास खली के दाम स्थिर हो गए।


व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में खाद्वय तेलों के दाम अभी तेज बने रह सकते हैं, इसलिए घरेलू बाजार में मिलों की खरीद बिनौला में बनी रहेगी। बुआई में आई कमी से चालू सीजन में कपास के उत्पादन अनुमान घटने की आशंका है, जिस कारण बिनौला की उपलब्धता कम बैठेगी। खपत का सीजन होने के कारण कॉटन वॉश की मांग भी अभी बनी रहेगी।  

विदेशी बाजार में चालू सप्ताह के अंत में खाद्वय तेलों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी, अत: घरेलू बाजार में भी कॉटन वॉश की कीमत तेज हुई। धुले में कॉटन वॉश के भाव 10 रुपये तेज होकर 975 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। गुजरात डिलीवरी कॉटन वॉश की कीमत 10 रुपये बढ़कर तेज होकर 980 से 985 रुपये प्रति दस किलो हो गई। राजकोट में कॉटन वॉश के दाम 10 रुपये तेज होकर 980 रुपये प्रति 10 किलो हो गए।

तेल मिलों की मांग बढ़ने से बिनौले की कीमत उत्तर भारत के राज्यों में चालू सप्ताह में तेज हुई। हरियाणा में बिनौले के भाव 100 रुपये बढ़कर 3300 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान श्रीगंगानगर लाइन में बिनौला के भाव 150 रुपये बढ़कर 3300 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल बोले हो गए। बिनौला के दाम पंजाब में 100 रुपये तेज 3300 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

पशु आहार वालों की मांग सीमित होने से कपास खली की कीमतें चालू सप्ताह के अंत में स्थिर हो गई। बीड में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली की कीमतें 3,750 से 3,850 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गई। इस दौरान पिंपलगांव में कपास खली के दाम 3,750 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए। बालानगर में रेगुलर क्वालिटी की कपास खली के भाव 3,750 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं: