कुल पेज दृश्य

04 सितंबर 2024

तेलंगाना में चालू खरीफ सीजन में फसलों की कुल बुआई 5.64 फीसदी पिछड़ी

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में तेलंगाना में फसलों की कुल बुआई में 5.64 फीसदी पीछे चल रही है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 28 अगस्त 2024 तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई घटकर 109,57,557 एकड़ में ही ही हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 116,21,909 एकड़ में बुवाई हो चुकी थी।


इस दौरान राज्य में मोटे अनाजों की बुआई 5,25,233 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 5,24,510 एकड़ में ही बुवाई हुई थी। धान की रोपाई 47,81,185 एकड़ में तथा मक्का की 4,88,047 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 50,31,246 एकड़ में और 5,02,303 एकड़ में हुई थी।

दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में 5,48,046 एकड़ में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 5,27,327 एकड़ की तुलना में थोड़ी अधिक है। अरहर की बुआई चालू खरीफ में 4,60,592 एकड़ में मूंग की 66,592 एकड़ में तथा उड़द की 20,238 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4,55,636 एकड़ में, 49,522 एकड़ में तथा 19,095 एकड़ में हो चुकी थी।

तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में चालू खरीफ सीजन में घटकर 4,01,522 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 4,52,248 एकड़ में हो चुकी थी। सोयाबीन की बुआई राज्य में अभी तक 3,84,988 एकड़ में तथा मूंगफली की 13,206 एकड़ में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4,43,449 एकड़ में तथा 6,027 एकड़ में ही हुई थी। कैस्टर सीड की बुआई चालू सीजन में 2,475 एकड़ में हुई है।

कपास की बुआई चालू खरीफ में घटकर 42,66,041 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 44,52,411 एकड़ में हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: