कुल पेज दृश्य

18 सितंबर 2024

चालू वित्त वर्ष के पांच महीनों के दौरान डीओसी का निर्यात 4 फीसदी घटा - एसईए

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान डीओसी के निर्यात में 4 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 1,868,789 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 1,945,553 टन का ही हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अगस्त में देश से डीओसी के निर्यात में 11 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 314,363 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल अगस्त में इनका निर्यात 354,206 टन का हुआ था।

एसईए के अनुसार चालू वर्ष के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त 2024) के दौरान सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 8.48 लाख टन का हुआ है, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान केवल 4.81 लाख टन का ही हुआ था। अत: सोया डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी ईरान और फ्रांस द्वारा अधिक मात्रा में आयात को जाता है।

बांग्लादेश और दक्षिण कोरिया सरसों डीओसी के प्रमुख आयातक हैं। बांग्लादेश में मौजूदा संकट के कारण सरसों डीओसी के निर्यात पर कम से कम अस्थायी रूप से रोक लग सकती है, क्योंकि इसका निर्यात मुख्य रूप से सड़क या रेल रैक द्वारा किया जाता है।

भारतीय बंदरगाह पर अगस्त में सोया डीओसी का भाव घटकर 473 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जुलाई में इसका दाम 489 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का मूल्य अगस्त में भारतीय बंदरगाह पर घटकर 273 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जुलाई में इसका भाव 286 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान कैस्टर डीओसी का दाम जुलाई के 84 डॉलर प्रति टन से बढ़कर अगस्त में 86 डॉलर प्रति टन हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: