कुल पेज दृश्य

20 सितंबर 2024

गुजरात में खरीफ फसलों की बुआई 2.54 फीसदी पिछड़ी, दलहन की ज्यादा

नई दिल्ली। गुजरात में चालू खरीफ सीजन में फसलों की बुआई में 2.54 फीसदी की कमी आकर 17 सितंबर 2024 तक 83.32 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 85.49 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार दलहनी फसलों की बुआई पिछले साल की तुलना में बढ़ी है, लेकिन कपास की बुआई में कमी आई है।

दलहन की बुआई बढ़कर राज्य में 39.06 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 37.36 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। दलहनी फसलों में अरहर की बुआई चालू खरीफ में 2.28 लाख हेक्टेयर में, मूंग की बुआई 55,159 हेक्टेयर में एवं उड़द की 83,671 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 2.11 लाख हेक्टेयर में, 64,616 हेक्टेयर में और 79,274 हेक्टेयर में हो चुकी थी।
 
कपास की बुआई राज्य में चालू खरीफ में 11.76 फीसदी घटकर 23.66 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 26.82 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली की बुआई बढ़कर 19.10 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 16.35 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

अन्य तिलहन की फसलों में सोयाबीन की बुआई चालू खरीफ में 3 लाख हेक्टेयर में, कैस्टर सीड की 5.79 लाख हेक्टेयर तथा शीशम की 49,651 हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 2.65 लाख हेक्टेयर में और 7.11 लाख हेक्टेयर तथा 58,205 हेक्टेयर में हो चुकी थी।

राज्य में धान की रोपाई चालू खरीफ सीजन में 17 सितंबर तक 8.86 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 8.71 लाख हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा है।

राज्य में बाजरा की बुआई घटकर चालू खरीफ में अभी तक 1.68 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 1.97 लाख हेक्टेयर में इसकी बुआई हो चुकी थी। मक्का की बुआई राज्य में बढ़कर 2.85 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुआई 2.82 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

ग्वार सीड की बुआई राज्य में 84,215 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 1.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: