नई दिल्ली। पंजाब एवं हरियाणा के साथ ही उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश की मंडियों में पूसा 1,509 किस्म के धान की आवकों में चालू सप्ताह में बढ़ोतरी हुई है, जबकि मिलों की मांग कमजोर रही। अत: चालू सप्ताह में इसके भाव में 75 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
पंजाब की कोटकपूरा मंडी में धान की आवक शनिवार को 4,000 बोरियों की हुई तथा इसके भाव 2,500 से 3,040 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि सप्ताह के आरंभ में भाव 3,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे। इसी तरह से राज्य की अमृतसर मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान की आवक शनिवार को बढ़कर 1,30,000 कट्टों की हुई तथा इसके दाम कमजोर होकर 2,500 से 2,875 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। चालू सप्ताह के आरंभ में इसके भाव 3,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे।
हरियाणा की सोनीपत मंडी में शनिवार को पूसा 1,509 किस्म के धान की आवक 5,000 बोरियों की हुई तथा इसका व्यापार 2,901 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ। चालू सप्ताह के आरंभ में भाव 3,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए थे। राज्य की चीका मंडी में शनिवार को 1,509 किस्म के धान के भाव घटकर 2,600 से 2,925 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि आवक 20,000 बोरियों की हुई। इसके भाव में चालू सप्ताह में 100 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आया है।
उत्तर प्रदेश की खैर मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान के 2,701 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि आवक 3,000 बोरियों की हुई। राज्य की बुलंदशहर मंडी में पूसा 1,509 किस्म की आवक 4,000 बोरियों की हुई तथा इसका व्यापार 2,701 से 2,801 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ।
दिल्ली के नया बाजार में पूसा 1,509 किस्म के नए सेला चावल का भाव शनिवार को 5,400 से 5,500 रुपये और इसके नए स्टीम चावल का भाव 5,900 से 6,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। चालू सप्ताह में इसके भाव 100 रुपये प्रति क्विंटल कमजोर हुए हैं। पूसा 1,509 किस्म के पुराने सेला चावल का व्यापार 6,500 से 6,600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हुआ।
व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में अभी पूसा 1,509 किस्म के धान की आवक और बढ़ेगी, जबकि मिलर्स जरुरत के हिसाब से खरीद कर रहे हैं, इसलिए मौजूदा भाव में और भी नरमी आ सकती है। उत्पादक मंडियों में अक्टूबर से परमल धान की आवक शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार परमल धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद अक्टूबर से पहले सप्ताह से पंजाब एवं हरियाणा में शुरू होने की उम्मीद है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें