सोना पिछले तीन हफ्ते के ऊपरी स्तर पर मजबूती के साथ टिका हुआ है।
इसमें 1285 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। पिछले एक महीने में पहली बार
सोने में साप्ताहिक बढ़त देखी जा रही है। इस दौरान सोना करीब 1.5 फीसदी
मजबूत हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी आई है और डॉलर की कीमत
फिर से 65 रुपये के पार चली गई है। गोल्डमैन सैक्स ने आगाह किया है कि कच्चे तेल में आने वाले दिनों में
भारी उठापटक देखने को मिल सकती है। दरअसल मांग बढ़ रही है और ओपेक सप्लाई
घटा रहा है। ऊपर से सऊदी में राजनीतिक तनाव से कच्चे तेल में तेजी को
सपोर्ट मिल रहा है। लेकिन दूसरी ओर अमेरिका में उत्पादन फिर से बढ़ने लगा
है और क्रूड का भंडार रिकॉर्ड स्तर पर चला गया है। ऐसे में ऊपरी स्तर से
दबाव बनने की भी संभावना है। फिलहाल आज कच्चे तेल में हल्की गिरावट पर
कारोबार हो रहा है। ब्रेंट 63.5 डॉलर के पास है।
10 नवंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें