कुल पेज दृश्य

2115763

24 नवंबर 2017

प्याज निर्यात पर एमईपी की शर्त लगी

प्याज की बेलगाम कीमतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा फैसला किया है। उसने प्याज के निर्यात के लिए एमईपी यानी मिनिमम एक्सपोर्ट प्राइस तय कर दिया है।  31 दिसंबर के लिए एमईपी 850 डॉलर प्रति टन तय किया गया है। रुपए के लिहाज से इसे देखा जाए तो  करीब 55 रुपए  किलो बैठता है। यानी देश से अगर किसी को प्याज का निर्यात करना होगा तो कम से कम इस भाव पर करना पड़ेगा। इस भाव से नीचे प्याज का निर्यात नहीं किया जा सकेगा। दरअसल कुछ समय प्याज की रिटेल कीमतें बढ़ रही हैं और ज्यादातर शहरों में ये 50 रुपये किलो से ऊपर बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: