कुल पेज दृश्य

08 नवंबर 2017

डॉलर में नरमी से सोने को फायदा

डॉलर में नरमी से सोने को फायदा मिला है और ये हल्की बढ़त के साथ 1275 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। ग्लोबल मार्केट में बेस मेटल हालांकि छोटे दायरे में हैं। खास करके कॉपर और निकेल में सुस्ती देखी जा रही है। लेकिन डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ गया है। 1 डॉलर की कीमत 65 रुपये के ऊपर चली गई है। ओपेक ने कहा है कि अगले 5 साल में कच्चे तेल की डिमांड करीब 7 फीसदी तक बढ़ सकती है। तेल उत्पादक देशों के संगठन ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक कार का चलन बढ़ने के बावजूद कच्चे तेल की डिमांड पर खास असर नहीं रहेगा। भारत और चीन जैसे देशों में इसकी मांग सबसे ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। हालांकि इस दावे के बावजूद आज ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों पर दबाव है और ब्रेंट का दाम 64 डॉलर के नीचे है। वहीं नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 57 डॉलर के स्तर पर आ गया है।


कोई टिप्पणी नहीं: