आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार दलहन और तिलहन की कीमतों में चल रही गिरावट को रोकने के लिए दीर्घावधी की पालिसी बनाने पर विचार कर रही है, गत सप्ताह ग्रुप आफ मिनिस्टिर की मीटिंग में इस पर विचार हुआ है।
सूत्रों के अनुसार सरकार बेंचमार्क प्राइस लागू करके दलहन और तिलहनों की गिरती कीमतों को रोकने की कवायद कर रही है। बेंचमार्क प्राइस के तहत बढ़ती कीमतों पर काबू पाया जा सकेगा। बेंचमार्क प्राइस न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 20 फीसदी उपर और नीचे होंगी। निर्यात और आयात पर रोक बेंचमार्क प्राइस के आधार पर लगेगी। आयात-निर्यात डयूटी भी बेंचमार्क प्राइस के आधार पर तय होगी। इसके साथ ही स्टॉक लिमिट का फैसला भी बेंचमार्क प्राइस से ही तय होगा।
माना जा रहा है कि एक बार यह नीति लागू होने के बाद कीमतों में ना तो असमान उछाल आयेगा, और ना ही कीमतों में भारी गिरावट आयेगी। इस समय दलहन के साथ ही तिलहनों और मोटे अनाजों में बाजरा और मक्का के भाव एमएसपी से काफी नीचे बने हुए हैं।.............. आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार दलहन और तिलहन की कीमतों में चल रही गिरावट को रोकने के लिए दीर्घावधी की पालिसी बनाने पर विचार कर रही है, गत सप्ताह ग्रुप आफ मिनिस्टिर की मीटिंग में इस पर विचार हुआ है।
सूत्रों के अनुसार सरकार बेंचमार्क प्राइस लागू करके दलहन और तिलहनों की गिरती कीमतों को रोकने की कवायद कर रही है। बेंचमार्क प्राइस के तहत बढ़ती कीमतों पर काबू पाया जा सकेगा। बेंचमार्क प्राइस न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 20 फीसदी उपर और नीचे होंगी। निर्यात और आयात पर रोक बेंचमार्क प्राइस के आधार पर लगेगी। आयात-निर्यात डयूटी भी बेंचमार्क प्राइस के आधार पर तय होगी। इसके साथ ही स्टॉक लिमिट का फैसला भी बेंचमार्क प्राइस से ही तय होगा।
माना जा रहा है कि एक बार यह नीति लागू होने के बाद कीमतों में ना तो असमान उछाल आयेगा, और ना ही कीमतों में भारी गिरावट आयेगी। इस समय दलहन के साथ ही तिलहनों और मोटे अनाजों में बाजरा और मक्का के भाव एमएसपी से काफी नीचे बने हुए हैं।.............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें