कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है और ग्लोबल मार्केट में इसका दाम करीब 1
से 1.5 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट 63 डॉलर के पार है। जबकि नायमैक्स क्रूड
में 57.5 डॉलर के ऊपर कारोबार हो रहा है। अगले हफ्ते ओपेक की अहम
बैठक है। इससे पहले जेपी मॉर्गन ने कहा है कि मार्च के बाद अगर ओपेक
प्रोडक्शन कटौती जारी रखता है तो अगले साल बाजार का संतुलना बना रहेगा और
ब्रेंट 40 से 60 डॉलर का दायरा तोड़ सकता है। लेकिन सहमति नहीं बनी तो
बाजार में ओवर सप्लाई तय है। इस बीच कल एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी,
जिसके मुताबिक अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 64 लाख बैरल गिर गया है। अमेरिका में आज फेडरल रिजर्व की पिछली बैठक का ब्यौरा जारी होगा और इससे
पहले सोने की चाल सुस्त है। ये कल के लेवल के आसपास ही कारोबार कर रहा है।
चांदी भी 17 डॉलर के नीचे है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में
मजबूती बढ़ गई है। एक डॉलर की कीमत 64.80 रुपये के नीचे आ गई है।
22 नवंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें