कुल पेज दृश्य

23 नवंबर 2017

सोया डीओसी के निर्यात पर इनसेंटिव दौगुना करने की मांग - सोपा


आर एस राणा
नई दिल्ली। उद्योग ने केंद्र सरकार से सोया डीओसी के निर्यात पर इनसेंटिव को दौगुना करने की मांग की है। उद्योग के अनुसार सोया डीओसी के निर्यात पर इस समय 5 फीसदी इनसेंटिव मिल रहा है, तथा इसे बढ़ाकर 10 फीसदी करने के लिए पत्र लिखा है।
सोया प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सोपा) ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर डीओसी पर मिलने वाले इनसेंटिव को 5 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी करने की मांग की है, सोपा के कार्यकारी निदेशक डी एन पाठक के अनुसार इसका सीधा फायदा किसानों को होगा, उद्योग किसानों से सोयाबीन की ज्यादा खरीद करेगा, जिससे उन्हें उचित भाव मिलेगा। इसलिए केंद्र सरकार को इनसेंटिव को बढ़ा देना चाहिए।
उन्होंने बताया कि पिछले साल तेल वर्ष 2016-17 (अक्टूबर-16 से सितंबर-17) के दौरान करीब 20 लाख टन सोया डीओसी का निर्यात हुआ था, जबकि चालू सीजन में घरेलू बाजार में भाव पिछले साल की तुलना में कम है, तथा सोयाबीन की उपलब्धता पिछले साल के लगभग बराबर ही बैठेगी, ऐसे में चालू तेल वर्ष 2017-18 में डीओसी का निर्यात बढ़कर 24 से 25 लाख टन होने का अनुमान है।
सोपा के अनुसार चालू खरीफ में सोयाबीन का उत्पादन 91.46 लाख टन होने का अनुमान है जबकि नई फसल की आवक के समय 13.93 लाख टन का स्टॉक बचा हुआ था। अतः कुल उपलब्धता 105.39 लाख टन की बैठेगी। चालू तेल वर्ष के अक्टूबर महीने में सोयाबीन की आवक उत्पादक मंडियों में करीब 15.50 लाख टन की हुई है जबकि सोया डीओसी का उत्पादन 5.67 लाख टन का हुआ है। इसमें से 0.67 लाख टन का निर्यात हुआ है तथा 4.25 लाख टन की खपत फीड में और हुई है। ...............   आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: