डॉलर में बढ़त से सोने की तेजी पर ब्रेक लग गया है और ग्लोबल मार्केट
में ये दबाव के साथ कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर सोने का दाम 1270 डॉलर
के नीचे है। डॉलर इंडेक्स 3.5 महीने के ऊपरी स्तर पर है। जेपी मॉर्गन
ने अगले साल अमेरिका में करीब 4 बार ब्याज दरें बढ़ने की संभावना जताई है। मांग बढ़ने के अनुमान से चांदी मजबूत है और इसमें करीब 0.5 फीसदी
ऊपर कारोबार हो रहा है। बेस मेटल को भी मांग का सपोर्ट मिला है और लंदन मेटल एक्सचेंज पर
कॉपर में तेजी देखी जा रही है। वहीं निकेल का भाव करीब 1 फीसदी बढ़कर 2
साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है। कच्चे तेल में भी तेजी का रुख है और
ब्रेंट का दाम 62 डॉलर के पार चला गया है जो पिछले 2 साल का ऊपरी स्तर है। अमेरिका में कच्चे तेल का उत्पादन घटने का अनुमान है। वहां तेल के
कुंवों की संख्या पिछले 1.5 साल के निचले स्तर पर आ गई है। आज डॉलर के
मुकाबले रुपये में कमजोरी है और एक डॉलर की कीमत 64.70 रुपये के पास है।
06 नवंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें