आज डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी है। एक डॉलर की
कीमत 64.5 रुपये के ऊपर है। बेस मेटल में कल भारी गिरावट के बाद आज आज चीन में निकेल का दाम करीब
2.5 फीसदी लुढ़क गया है। हालांकि लंदन मेटल एक्सचेंज पर इसमें सपाट कारोबार
हो रहा है। लेकिन 1 साल के ऊपरी स्तर से निकेल का दाम करीब 10 फीसदी फिसल
चुका है। ग्लोबल मार्केट में सोने का दाम 1.5 महीने के ऊपरी स्तर पर है।
कॉमैक्स पर इसमें 1295 डॉलर के पास कारोबार हो रहा है। वहीं चांदी भी 17
डॉलर के ऊपर है। एमसीएक्स पर सोना 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 29475 रुपये
के आसपास दिख रहा है। वहीं, चांदी 0.01 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ
39265 रुपये के करीब दिख रही है। ओपेक की बैठक से पहले कच्चे तेल में दबाव दिख रहा है। नायमैक्स
पर क्रूड का दाम करीब 0.5 फिसल गया है। ब्रेंट में भी गिरावट पर कारोबार हो
रहा है।
28 नवंबर 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें