डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती बढ़ गई है।
रुपया 1.5 साल की ऊंचाई पर है। एक डॉलर की कीमत 65 रुपये के नीचे आ गई है।
जबकि डॉलर 7.5 महीने के निचले स्तर पर है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1 महीने के ऊपरी स्तर से नीचे आ गया है। कॉमैक्स
पर ये 1250 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। डॉलर में हल्की रिकवरी और
ईटीएफ की होल्डिंग में कमी से कीमतों पर दबाव बढ़ा है। दरअसल अमेरिका में
मार्च का कंज्यूमर कॉन्फिडेंस पिछले 16 साल के ऊपरी स्तर पर चला गया है।
ऐसे में माना ये जा रहा है कि अमेरिकी इकोनॉमी में रिकवरी को देखते हुए
वहां फिर से ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इस बीच चांदी में भी
गिरावट गहरा गई है और कॉमैक्स पर इसका दाम 0.5 फीसदी से ज्यादा टूट गया है।
वहीं सप्लाई में दिक्कत की आशंका से कच्चे तेल में तेजी आई है और ब्रेंट
का दाम 51 डॉलर के पार चला गया है। जबकि नायमैक्स पर ये 48 डॉलर के ऊपर
कारोबार कर रहा है।
29 मार्च 2017
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें