आर एस राणा
नई दिल्ली। सार्वजनिक कंपनिया न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 9.18 लाख टन दलहन की खरीद कर चुकी है। नेफैड के साथ ही भारतीय खाद्य निगम और एसएफएसी ने सबसे ज्यादा खरीद अरहर की की है।
एमएसपी पर अभी तक सार्वजनिक कंपनियां 6.14 लाख टन अरहर की खरीद कर चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में अरहर की सबसे ज्यादा खरीद नेफैड ने 4.33 लाख टन की है जबकि भारतीय खाद्य निगम ने 1.22 लाख टर और एसएफएसी ने 58,564 टन अरहर की खरीद की है।
अरहर के अलावा सार्वजनिक कंपनियों ने 2.16 टन मूंग और 87,194 टन उड़द की खरीद की है। अरहर और मूंग की खरीद जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की गई है, वहीं उड़द की खरीद बाजार भाव पर की गई है। केंद्र सरकार ने 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक बनाने का फैसला किया हुआ है जिसमें से 10 लाख टन घरेलू मंडियों से करनी थी, और 10 लाख टन आयात करना था, लेकिन खरीफ के साथ ही रबी में भी दलहन की पैदावार ज्यादा होने के कारण अब सार्वजनिक कंपनियों घरेलू मंडियों से ज्यादा दलहन की खरीद करेगी। खरीफ के बाद अब रबी दलहन की खरीद भी सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से की जायेगी।.......आर एस राणा
नई दिल्ली। सार्वजनिक कंपनिया न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 9.18 लाख टन दलहन की खरीद कर चुकी है। नेफैड के साथ ही भारतीय खाद्य निगम और एसएफएसी ने सबसे ज्यादा खरीद अरहर की की है।
एमएसपी पर अभी तक सार्वजनिक कंपनियां 6.14 लाख टन अरहर की खरीद कर चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में अरहर की सबसे ज्यादा खरीद नेफैड ने 4.33 लाख टन की है जबकि भारतीय खाद्य निगम ने 1.22 लाख टर और एसएफएसी ने 58,564 टन अरहर की खरीद की है।
अरहर के अलावा सार्वजनिक कंपनियों ने 2.16 टन मूंग और 87,194 टन उड़द की खरीद की है। अरहर और मूंग की खरीद जहां न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर की गई है, वहीं उड़द की खरीद बाजार भाव पर की गई है। केंद्र सरकार ने 20 लाख टन दलहन का बफर स्टॉक बनाने का फैसला किया हुआ है जिसमें से 10 लाख टन घरेलू मंडियों से करनी थी, और 10 लाख टन आयात करना था, लेकिन खरीफ के साथ ही रबी में भी दलहन की पैदावार ज्यादा होने के कारण अब सार्वजनिक कंपनियों घरेलू मंडियों से ज्यादा दलहन की खरीद करेगी। खरीफ के बाद अब रबी दलहन की खरीद भी सार्वजनिक कंपनियों के माध्यम से की जायेगी।.......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें