21 फ़रवरी 2014
निर्यात मांग न होने से घटे बासमती चावल के दाम
आरएस राणा : नई दिल्ली... | Feb 21, 2014, 08:59AM IS
संभावना : मार्च माह में फिर से बढ़ सकती है चावल की मांग
12 फीसदी तक कम हुई है बासमती चावल की कीमतें
27.43 लाख टन हो चुका है चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह में बासमती चावल का निर्यात
बासमती चावल की निर्यात मांग कम होने से इसकी कीमतों में गिरावट आई है। चालू महीने में उत्पादक मंडियों में पूसा-1121 बासमती चावल सेला की कीमतों में 10-12 फीसदी की गिरावट आकर गुरुवार को भाव 7,000-7,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। हालांकि चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर) के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 20.95 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 27.43 लाख टन का हो चुका है।
खुरानिया एग्रो के प्रबंधक रामविलास खुरानिया ने बताया कि बासमती चावल में निर्यातकों की मांग कम होने से कीमतों में 1,000 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है। उत्पादक मंडियों में जनवरी महीने में पूसा-1121 बासमती चावल सेला का भाव 8,100 से 8,200 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि गुरुवार को भाव घटकर 7,000 से 7,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
हालांकि ट्रेडिशनल बासमती चावल और डुप्लीकेट बासमती (डीपी) की कीमतों में इस दौरान 2,00 से 400 रुपये प्रति क्विंटल का ही मंदा आया है। उत्पादक मंडियों में बासमती पूसा-1121 धान की कीमतें इस दौरान घटकर 4,200 से 4,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गईं।
ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमपी जिंदल ने बताया कि ईरान की मांग कम होने से जनवरी-फरवरी में बासमती चावल के निर्यात सौदों में कमी आई है। हालांकि मार्च महीने में निर्यात सौदों में फिर से तेजी आने की संभावना है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पूसा-1121 बासमती चावल सेला के निर्यात सौदे 1,400 से 1,450 डॉलर और ट्रेडिशनल बासमती के निर्यात सौदे 1,650-1,750 डॉलर प्रति टन की दर से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में बासमती चावल के कुल निर्यात में पिछले साल की तुलना में 10 से 12 फीसदी की बढ़त होने का अनुमान है।
एपीडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 के (अप्रैल से दिसंबर) के दौरान 27.43 लाख टन बासमती चावल की निर्यात शिपमेंट हो चुकी है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 24.19 लाख टन का ही निर्यात हुआ था। वित्त वर्ष 2012-13 में देश से कुल 34.56 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
उधर वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान बासमती चावल का निर्यात मूल्य के हिसाब से 59.64 फीसदी बढ़कर 20,649.65 करोड़ रुपये का हो चुका है, जबकि वित्त वर्ष 2012-13 की समान अवधि में 12,935.47 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।
(Business Bhaskar....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें