12 फ़रवरी 2014
प्रतिकूल मौसम से चावल उत्पादन के साथ खरीद भी प्रभावित
आर एस राणा : नई दिल्ली... | Feb 12, 2014, 08:51AM I
खेल बिगड़ा : आंध्र, उड़ीसा, बिहार व प. बंगाल में उत्पादन घटने का अनुमान
खरीद अनुमान
313.34 लाख टन चावल की सरकारी खरीद का लक्ष्य
300 लाख टन से कम रहने का अनुमान
222.76 लाख टन खरीद हुई चालू सीजन में अब तक
340.28 लाख टन खरीद हुई थी बीते सीजन में
कृषि मंत्रालय भले ही चावल की पैदावार खरीफ में बढऩे का अनुमान लगा रहा हो, लेकिन आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार और पश्चिमी बंगाल में प्रतिकूल मौसम का असर फसल की पैदावार पर पड़ा है। इन राज्यों में चावल के उत्पादन में कमी आने की आशंका है। इसीलिए चावल की सरकारी खरीद खरीफ विपणन सीजन 2013-14 में तय लक्ष्य 313.34 लाख टन से कम रहने का अनुमान है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि प्रतिकूल मौसम से आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, बिहार और पश्चिमी बंगाल में चावल की पैदावार तय अनुमान से कम होने की आशंका है।
इसका असर इन राज्यों में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा की जा रही चावल की सरकारी खरीद पर भी पड़ा है। उन्होंने बताया कि आंध्र प्रदेश से चावल की सरकारी खरीद का लक्ष्य घटाकर मंत्रालय ने पहले ही 40 लाख टन तय किया था लेकिन अभी तक 26.80 लाख टन चावल की ही सरकारी खरीद हो पाई है।
इसी तरह से बिहार से 10 लाख टन चावल की खरीद लक्ष्य की तुलना में अभी तक केवल 1.36 लाख टन, उड़ीसा से 26.60 लाख टन के लक्ष्य की तुलना में 11.22 लाख टन और पश्चिमी बंगाल में 17 लाख टन के तय लक्ष्य के मुकाबले अभी तक 4.48 लाख टन चावल की ही सरकारी खरीद हो पाई है।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने खरीफ विपणन सीजन 2013-14 में 313.34 लाख टन चावल की सरकारी खरीद का लक्ष्य तय किया था लेकिन खरीद 300 लाख टन से कम ही होने की आशंका है।
विपणन सीजन 2012-13 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 340.28 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई थी। एफसीआई के अनुसार विपणन सीजन 2013-14 में अभी तक कुल 222.76 लाख टन चावल की सरकारी खरीद हुई है।
इसमें पंजाब से 81.05 लाख टन, छत्तीसगढ़ से 48.21 लाख टन, आंध्र प्रदेश से 26.80 लाख टन, हरियाणा से 23.95 लाख टन, मध्य प्रदेश से 10.40 लाख टन, और उत्तर प्रदेश से 7.76 लाख टन तथा उत्तराखंड से 2.56 लाख टन चावल खरीदा गया है।
कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 खरीफ सीजन में चावल की पैदावार 923.2 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि कृषि मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि दूसरे आरंभिक अनुमान में इसमें बढ़ोतरी होने का अनुमान है। एफसीआई के अनुसार केंद्रीय पूल में पहली फरवरी को 411.38 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद है, इसमें 169.38 लाख टन चावल और 242 लाख टन गेहूं मौजूद है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें