22 फ़रवरी 2014
कीमतों में भारी उठा-पटक से ग्वार उद्योग को नुकसान
आरएस राणा : नई दिल्ली... | Feb 22, 2014, 11:33AM IS
बाधा : कीमतें स्थिर न होने से निर्यात सौदे हो रहे हैं प्रभावित
40.85 फीसदी मूल्य के हिसाब से घट चुका है निर्यात अप्रैल-दिसंबर २0१3 के दौरान
800 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल तक की गिरावट आ चुकी है ग्वार सीड के भाव में
3 करोड़ क्विंटल ग्वार सीड उत्पादन का अनुमान है चालू सीजन में
ग्वार सीड और गम की कीमतों में चल रही भारी उठा-पटक से उद्योग को भारी नुकसान हो रहा है। कीमतें स्थिर नहीं हो पाने के कारण ग्वार गम के निर्यात सौदे प्रभावित हो रहे हैं। सितंबर से अभी तक उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड की कीमतों में 800 से 1,000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी-मंदी रही है।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले 9 महीनों (अप्रैल से दिसंबर) के दौरान ग्वार गम और पाउडर के निर्यात में मूल्य के हिसाब से 40.85 फीसदी की गिरावट आई है।
टिंकू राम गम एंड केमिकल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर विपिन अग्रवाल ने बताया कि स्टॉकिस्टों की सक्रियता के कारण ग्वार सीड और गम की कीमतों में भारी उठा-पटक बनी हुई है, जिससे निर्यात सौदे प्रभावित हो रहे हैं। विदेशी आयातक घरेलू बाजार में भाव स्थिर होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन घरेलू बाजार में सीड की कीमतों में 10-20 फीसदी की भारी तेजी-मंदी बनी हुई है।
इसीलिए बड़े आयातक नए सौदे सीमित मात्रा में ही कर रहे हैं। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में ग्वार गम की कीमतें 2,200-2,300 डॉलर और पाउडर की कीमतें 3,000 रुपये प्रति प्रति टन चल रही है।
हरियाणा ग्वार गम एंड केमिकल के डायरेक्टर सुरेंद्र सिंघल ने बताया कि उत्पादक मंडियों में कीमतों मेंं भारी तेजी-मंदी के कारण प्लांट कच्चे माल की खरीद सीमित मात्रा में कर रहे हैं, जिसकी वजह से प्लांट पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं।
चालू सीजन में 90 फीसदी प्लांटों को भारी घाटा उठाना पड़ा है। उत्पादक मंडियों में शुक्रवार को ग्वार सीड का भाव 4,900 से 5,000 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
ग्वार गम का भाव जोधपुर में 13,500 से 14,000 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। महीने भर में सीड की कीमतों में 800 से 1,000 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में ग्वार सीड का उत्पादन बढ़कर 2.75 से 3 करोड़ बोरी (एक बोरी-एक क्विंटल) होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।
वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 के अप्रैल से दिसंबर के दौरान मूल्य के हिसाब से तो ग्वार गम के निर्यात में गिरावट आई है लेकिन मात्रा के हिसाब से निर्यात बढ़ा है।
मूल्य के हिसाब से अप्रैल से दिसंबर के दौरान 10,159.33 करोड़ रुपये का ग्वार गम का निर्यात हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 17,175.71 करोड़ रुपये का निर्यात हुआ था। मात्रा के हिसाब से इस दौरान निर्यात पिछले साल के 2.86 लाख टन से बढ़कर 4.65 लाख टन का हुआ है। (Business Bhaskar...R S Rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें