नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में फसलों की बुआई में तेजी आई है। धान के साथ ही दलहन एवं कपास की बुआई पिछले साल की तुलना में आगे चल रही है। चालू खरीफ में अभी तक 137.84 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई हो चुकी है, जोकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि के 124.88 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ सीजन में 20 जून 25 तक देशभर के राज्यों में धान की रोपाई बढ़कर 13.22 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी रोपाई केवल 8.37 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ सीजन में बढ़कर 9.44 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 6.63 लाख हेक्टेयर में तुलना में बढ़ी है। इस दौरान मूंग की बुआई 4.43 लाख हेक्टेयर में और उड़द की 1.39 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 2.67 लाख हेक्टेयर और 0.62 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। अरहर की बुआई 2.48 लाख हेक्टेयर और अन्य दलहन की 0.94 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।
चालू खरीफ सीजन में तिलहनी फसलों की बुआई 5.38 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय 5.49 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। तिलहनी फसलों में मूंगफली की बुआई 1.78 लाख हेक्टेयर में, सोयाबीन की 3.70 लाख हेक्टेयर में तथा सनफ्लावर की 27,000 हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 1.91 लाख हेक्टेयर में, 2.71 लाख हेक्टेयर में तथा 26,000 हेक्टेयर में ही हुई थी।
मोटे अनाजों की बुआई बढ़कर चालू खरीफ सीजन में 18.03 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई केवल 14.77 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी। मोटे अनाजों में मक्का की 12.32 लाख हेक्टेयर में तथा बाजरा की 3.70 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 10.31 और 2.71 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। ज्वार की बुआई 1.51 लाख हेक्टेयर में हुई है।
चालू खरीफ में गन्ने की बुआई 55.07 लाख हेक्टेयर में और कपास की 31.25 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले खरीफ सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 54.88 लाख हेक्टेयर और 29.12 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें