नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने जुलाई 2025 के लिए 22 लाख टन चीनी का का मासिक कोटा जारी किया है जो कि जुलाई 2024 के लिए जारी किए गए कोटा से कम है। जुलाई 2024 में केंद्र सरकार ने घरेलू बिक्री के लिए 24 लाख टन चीनी का मासिक कोटा जारी किया था।
मालूम हो कि सरकार ने जून 2025 के लिए 23 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया था।
जानकारों के अनुसार 22 लाख टन की घोषणा के साथ, बाजार में स्थिरता बने रहने की संभावना है। पिछले साल जून में चीनी की खपत 21.30 लाख टन की हुई थी।
दिल्ली में गुरुवार को एम ग्रेड चीनी की थोक कीमत 4,320 रुपये और कानपुर में 4,300 रुपये तथा मुंबई में 4,120 रुपये और कोलकाता में 4,340 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। पिछले कार्यदिवस के मुकाबले इसके दाम 20 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें