कुल पेज दृश्य

19 मार्च 2024

चालू समर सीजन में धान एवं तिलहन के साथ ही मोटे अनाजों की बुआई बढ़ी

नई दिल्ली। चालू समर सीजन में धान एवं तिलहन के साथ ही मोटे अनाजों की बुआई में बढ़ोतरी हुई है। दलहनी फसलों की बुआई पिछले साल के लगभग बराबर ही है।


कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू समर सीजन में 15 मार्च 24 तक देशभर के राज्यों में धान की रोपाई 8 फीसदी बढ़कर 27.08 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि मोटे अनाजों की बुवाई 9.1 फीसदी बढ़कर 4.19 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

चालू समर सीजन में तिलहनी फसलों की बुआई 7.3 फीसदी बढ़कर 4.94 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है। तिलहनी फसलों में मूंगफली की बुआई 2.7 लाख हेक्टेयर में, शीशम की 1.85 लाख हेक्टेयर में तथा सनफ्लावर की 19,000 हेक्टेयर में हुई है।

दलहनी फसलों की बुआई चालू समर सीजन में 0.5 फीसदी बढ़कर 3.23 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार चालू समर सीजन में फसलों की कुल बुआई 7.3 फीसदी बढ़कर 39.44 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: