नई दिल्ली। जनवरी में जीरा के साथ ही धनिया के निर्यात में भारी बढ़ोतरी हुई है, हालांकि घरेलू बाजार में मांग कमजोर बनी रहने से शुक्रवार को इनकी कीमतों में गिरावट दर्ज की गई।
सूत्रों के अनुसार जनवरी 2024 में जीरा का निर्यात 64 फीसदी बढ़कर 13,231.19 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल की समानवधि में केवल 8,049.71 टन का ही निर्यात हुआ था। इसी तरह से धनिया का निर्यात जनवरी 2024 में 57 फीसदी बढ़कर 6,225.32 टन का हुआ है, जबकि पिछले जनवरी में इसका निर्यात केवल 3,548.63 टन का ही हुआ था।
गुजरात की मंडियों में शुक्रवार को जीरे की आवक 55,000-60,000 बोरियों, एक बोरी-55 किलो) की हुई, जबकि मंडियों में बगैर बोली हुआ पिछले दिन का करीब 20,000 से 22,000 बोरी जीरा बचा हुआ था। घरेलू बाजार में मांग कमजोर होने से जीरा के दाम शुक्रवार को 50 रुपये प्रति 20 किलो तक कमजोर हुए।
व्यापारी के अनुसार उंजा मंडी में नये जीरे की आवक 40,000 बोरियों की हुई, तथा बेस्ट क्वालिटी के जीरा का भाव घटकर 4,900 से 5,150 रुपये, तथा मीडियम जीरा का दाम 4,300 से 4,350 रुपये प्रति 20 किलो रह गया।
धनिया की आवक उत्पादक मंडियों में करीब 50,000 से 55,000 बोरी, एक बोरी-40 किलो के करीब हुई तथा मांग कमजोर होने से इसकी कीमतों में 20 से 30 रुपये प्रति 20 किलो की गिरावट दर्ज की गई। उत्पादक मंडियों में धनिया के औसत दाम कमजोर होकर 1375-1875 रुपये प्रति 20 किलो रह गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें