कुल पेज दृश्य

14 मार्च 2024

फरवरी में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 13 फीसदी घटा - एसईए

नई दिल्ली। फरवरी में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 13 फीसदी घटकर 974,852 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल फरवरी में इनका आयात 1,114,481 टन का हुआ था। फरवरी 2024 के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 967,852 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 7,000 टन का हुआ है।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों नवंबर 23 से फरवरी 24 के दौरान देश में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 21 फीसदी घटकर 4,647,963 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 5,887,900 टन का हुआ था।

जानकारों के अनुसार फरवरी 2024 में भी देश में खाद्वय तेल के आयात में गिरावट आई है। खाद्य तेल की आवश्यकताओं के लिए पाम तेल की उपलब्धता में कमी आई है क्योंकि प्रमुख उत्पादक देश मलेशिया और इंडोनेशिया इसे बायोडीजल में ज्यादा उपयोग कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस वर्ष कीमतों में वृद्धि हो सकती है।

इंडोनेशिया और मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन, जोकि विश्व में कुल उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा है। इन देशों में वर्ष 2024 में इसके उत्पादन में या तो मामूली रूप से बढ़ोतरी होने की संभावना है या फिर पिछले साल के स्तर से कम होने की आशंका है, क्योंकि वहां वृक्षारोपण से उत्पादन में कमी आई है। फरवरी 2024 में अर्जेंटीना से सोया तेल का आयात तेजी से बढ़ा है, जबकि घरेलू जैव ईंधन उद्योग की बढ़ती आवश्यकताओं के कारण ब्राजील से इसके आयात में गिरावट आई है।

एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष के पहले चार महीनों में आरबीडी पामोलिन का आयात 792,808 टन का ही हुआ है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 819,636 टन की तुलना में 3 फीसदी कम है। इस दौरान क्रूड पाम तेल का आयात 24 फीसदी घटकर केवल 3,822,743 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इसका आयात 5,025,129 टन का हुआ था। अत: रिफाइंड तेल (आरबीडी पामोलीन) की हिस्सेदारी 14 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी की हो गई है, जबकि क्रूड तेल की हिस्सेदारी पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 86 फीसदी से घटकर 83 फीसदी की रह गई।

जनवरी के मुकाबले फरवरी में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में मिलाजुला रुख रहा। फरवरी में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 903 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि जनवरी में इसका दाम 885 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का दाम बढ़कर फरवरी में 933 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि जनवरी में इसका भाव 911 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव फरवरी में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 924 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जनवरी में इसका भाव 939 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर जनवरी के 933 डॉलर से घटकर फरवरी में 920 डॉलर प्रति टन रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं: