नई दिल्ली। उत्पादक राज्यों में हाल ही में हो रही बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने चालू रबी सीजन में गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। जानकारों के अनुसार अभी तक के नुकसान हो देखते हुए उत्पादन में 20 से 25 फीसदी तक की कमी आने की आशंका है।
पिछले तीन दिनों से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। हरियाणा और राजस्थान में गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार थी। जानकारों के अनुसार हरियाणा और पंजाब में करीब 30 से 40 फीसदी फीसदी फसल बारिश और आंधी से खेतों में गिर गई है। अत: पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेहूं को 20 से 25 फीसदी तक का नुकसान हो सकता है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बड़े स्तर पर बेमौसम बारिश से गेहूं की क्वालिटी और उत्पादकता प्रभावित हुई है। ऐसे में चालू फसल सीजन में केंद्र के तय लक्ष्य 11.2 करोड़ टन गेहूं उत्पादन को हासिल करना संभव नहीं है।
चालू रबी में गेहूं की बुआई 343 लाख हेक्टेयर में हुई थी, तथा मध्य मार्च तक मौसम फसल के लगभग अनुकूल ही था लेकिन उसके बाद हुई बेमौसम की बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। इससे जहां प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में कमी आयेगी, वहीं क्वालिटी पर भी असर पड़ेगा। जिसका असर गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर होने वाली सरकारी खरीद पर भी पड़ने का डर है। सूत्रों के अनुसार पंजाब और हरियाणा की सरकारों ने नुकसान के आकलन के लिए गिरदावरी करानी शुरू कर दी है तथा जिस तरह के आंकड़े आ रहे हैं, वह उत्पादन में बड़ी गिरावट का संकेत दे रहे हैं।
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में 341 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है, तथा कुल खरीद में पंजाब, मध्य प्रदेश और हरियाणा का सबसे ज्यादा योगदान है। मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार ने गेहूं के खरीद मानकों में छूट दे दी है, तथा जिस तरह से बड़े पैमाने पर पंजाब और हरियाणा में फसल को नुकसान हुआ हैं। इससे इन राज्यों में भी बगैर मानकों में छूट दिए सरकारी खरीद तय लक्ष्य पंजाब से 132 लाख टन ओर हरियाणा से 70 लाख टन की खरीद की उम्मीद कम है।
हरियाणा और पंजाब की मंडियों से गेहूं की एमएसपी पर खरीद पहली अप्रैल से शुरू होनी थी, लेकिन कटाई शुरू नहीं होने सरकारी खरीद में 10 से 15 दिन की देरी होने की आशंका है। पहली अप्रैल 2023 से शुरू होने वाले रबी विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं का एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जोकि पिछले रबी विपणन सीजन के मुकाबले 110 रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें