कुल पेज दृश्य

06 अप्रैल 2023

गुजरात में समर फसलों की बुआई 96 फीसदी से ज्यादा

नई दिल्ली। चालू सीजन में गुजरात में समर फसलों की बुआई 95.56 फीसदी हो चुकी है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार समर फसलों की बुआई 10.09 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 10.10 लाख हेक्टेयर से थोड़ी कम है। राज्य में चालू समर में फसलों की बुआई का लक्ष्य 10.44 लाख हेक्टेयर का तय किया गया है।


राज्य में समर बाजरा की बुआई बढ़कर 2.70 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2.43 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। धान की रोपाई 78,850 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 73,073 हेक्टेयर में ही हुई थी।

दलहन में मूंग की बुआई 41,840 हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 65,409 हेक्टेयर में हो चुकी थी। इसी तरह से उड़द की बुआई घटकर चालू समर में केवल 19,832 हेक्टेयर में हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 23,884 हेक्टेयर में हो चुकी   थी।

तिलहन फसलों में मूंगफली की बुआई 47,683 हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 59,328 हेक्टेयर में हो चुकी थी। हालांकि शीशम की बुआई बढ़कर चालू समर में 1.12 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के एक लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।

ग्वार सीड की बुआई राज्य में 2,607 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 5,148 हेक्टेयर से पिछड़ रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: