कुल पेज दृश्य

17 अप्रैल 2023

गेहूं के निर्यात पर रोक जारी रहेगी, हैफेड गेहूं की खरीद पर 10 रुपये का बोनस देगी

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में पर्याप्त खाद्यान्न की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु गेहूं के निर्यात पर लगी रोक जारी रहेगी। हैफेड हरियाणा के किसानों से 2,135 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगी, जोकि न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी से 10 रुपये ज्यादा है।


सूत्रों के अनुसार हरियाणा की मंडियों से हैफेड गेहूं की खरीद 2,135 रुपये प्रति क्विंटल की दर से करेगी, जबकि केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 के लिए गेहूं का एमएसपी 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।  

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अनुसार घरेलू बाजार में पर्याप्त खाद्यान्न की आपूर्ति बने रहे, साथ ही मुद्रास्फीति को भी नियंत्रित करने के लिए गेहूं के निर्यात पर लगी हुई रोक अभी जारी रहेगी। हालांकि हाल ही में देश के कई राज्यों में प्रतिकूल मौसम की मार गेहूं की फसल पर पड़ी है, इसके बावजूद भी उन्होंने माना कि देश में गेहूं का उत्पादन ज्यादा होगा।

सरकार के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी सीजन में 11.21 करोड़ टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है, जबकि पिछले साल 10.77 करोड़ टन का ही उत्पादन हुआ था।

उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए कुछ राज्यों में गेहूं की खरीद के लिए गुणवत्ता मानदंडों में ढील दी है। तथा केंद्र सरकार का लक्ष्य चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में 342 लाख टन गेहूं की खरीद करना है, जोकि पिछले रबी विपणन सीजन के 187.49 लाख टन से ज्यादा है। पिछले साल गर्मी एवं बेमौसम बारिश के कारण उत्पादन में गिरावट के कारण गेहूं की सरकारी खरीद में गिरावट आई थी।

सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में 10 अप्रैल तक 13.20 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर की है, जोकि ज्यादातर मध्य प्रदेश से खरीदा गया है। खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इसी अवधि में पंजाब में करीब 1,000 टन जबकि हरियाणा में 88,000 टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई है।

केंद्र ने पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और राजस्थान में गेहूं की खरीद के लिए गुणवत्ता मानदंडों में ढील दी है ताकि बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा के कारण किसानों के हितों की रक्षा की जा सके। मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद चल रही है, जबकि अन्य राज्यों में बेमौसम बारिश के कारण सरकारी खरीद में देरी हुई है। इन राज्यों में अब मौसम साफ है, इसलिए आगामी दिनों में गेहूं की दैनिक आवक बढ़ने पर एमएसपी पर खरीद में भी तेजी आयेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: