नई
दिल्ली। कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में दलहन की प्रमुख फसल चना के
साथ ही तिलहन की फसल सरसों की बुआई में बढ़ोतरी हुई है। व्यापारियों के
अनुसार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से रबी फसलों को हल्का नुकसान तो हुआ है,
लेकिन आगे मौसम अनुकूल रहा तो इनके उत्पादन अनुमान में बढ़ोतरी होगी।
मंत्रालय
के अनुसार 28 जनवरी 2021 तक रबी फसलों की बुआई बढ़कर 689.14 लाख हेक्टेयर
में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 680.77 लाख
हेक्टेयर में ही हुई थी।
मंत्रालय के अनुसार तिलहनी फसलों की बुआई
चालू रबी में बढ़कर 102.04 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की
समान अवधि में इनकी बुआई 83.19 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। रबी तिलहन की
प्रमुख फसल सरसों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 91.44 लाख हेक्टेयर में हो
चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुआई 73.12 लाख हेक्टेयर
में ही हुई थी। अन्य तिलहनी फसलों में सनफ्लवर की बुआई 1.17 लाख हेक्टेयर
में, मूंगफली की 4.89 लाख हेक्टेयर में और सफ्लावर की 74 हजार हेक्टेयर के
अलावा केस्टर सीड की बुआई 2.92 लाख हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल की समान
अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 1.06 लाख हेक्टेयर में, 4.81 लाख हेक्टेयर में,
58 हजार हेक्टेयर और 2.79 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
दालों की
बुआई चालू रबी में थोड़ी बढ़कर 166.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि
पिछले रबी सीजन की समान अविध इनकी बुआई 164.85 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई चालू रबी में बढ़कर 114.27 लाख
हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इसकी बुआई
110.03 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। मसूर की बुआई चालू रबी में 17.64 लाख
हजार हेक्टेयर में, मटर की 10.14 लाख हेक्टेयर में और उड़द की 7.61
हेक्टेयर में हुई है। पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश:
16.91 लाख हेक्टेयर में, 10.36 लाख हेक्टेयर में और 7.95 लाख हेक्टेयर में
हुई थी। मूंग की बुआई चालू रबी में 4.77 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि
पिछले रबी की समान अवधि में इसकी बुआई 6.61 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
मोटे
अनाजों की बुआई चालू रबी में 50.14 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि
पिछले साल की समान अवधि के 51.97 लाख हेक्टेयर से कम है। मोटे अनाजों में
ज्वार की बुआई चालू रबी में 24.38 लाख हेक्टेयर में और मक्का की 18.37 लाख
हेक्टेयर में तथा जौ की बुआई 6.78 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले रबी
सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 27.38 लाख हेक्टेयर में, 17.02
लाख हेक्टेयर में और 6.87 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुआई चालू रबी में घटकर 342.37 लाख हेक्टेयर
में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 345.86 लाख हेक्टेयर से कम
है।
धान की रोपाई चालू रबी में घटकर 28.16 लाख हेक्टेयर में ही हुई है,
जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इसकी रोपाई 34.90 लाख हेक्टेयर में
हो चुकी थी।
31 जनवरी 2022
चालू रबी में तिलहन के साथ दलहन की बुआई बढ़ी, कुल रकबा 689 लाख हेक्टेयर के पार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें