नई
दिल्ली। चालू रबी सीजन में जहां सरसों और चना की बुआई में बढ़ोतरी हुई है,
वहीं रबी की प्रमुख फसल गेहूं के साथ मोटे अनाजों की बुआई पिछे चल रही है।
कृषि
मंत्रालय के अनुसार चालू सीजन में 31 दिसंबर 2021 तक रबी फसलों की बुआई
1.54 फीसदी बढ़कर 634.68 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की
समान अवधि में इनकी बुआई 625.04 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
रबी की
प्रमुख फसल गेहूं की बुआई चालू रबी में घटकर 325.88 लाख हेक्टेयर में ही
हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 329.11 लाख हेक्टेयर से कम है।
मंत्रालय
के अनुसार तिलहनी फसलों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 97.07 लाख हेक्टेयर
में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 80.64 लाख
हेक्टेयर में ही हुई थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई चालू रबी
में बढ़कर 88.54 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि
में इसकी बुआई 72.30 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य तिलहनी फसलों में
सनफ्लवर की बुआई 1.01 लाख हेक्टेयर में, मूंगफली की 3.64 लाख हेक्टेयर में
और सफ्लावर की 68 हजार हेक्टेयर के अलावा केस्टर सीड की बुआई 2.57 लाख
हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 87 हजार
हेक्टेयर में, 3.66 लाख हेक्टेयर में, 54 हजार हेक्टेयर और 2.64 लाख
हेक्टेयर में हो चुकी थी।
दालों की बुआई चालू रबी में घटकर 152.62
लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अविध इनकी
बुआई 154.04 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की
बुआई चालू रबी में बढ़कर 107.69 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले
रबी सीजन की समान अवधि में इसकी बुआई 105.68 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
मसूर की बुआई चालू रबी में 16.76 लाख हजार हेक्टेयर में, मटर की 9.61 लाख
हेक्टेयर में और उड़द की 5.66 हेक्टेयर में हुई है। पिछले रबी सीजन की समान
अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 15.49 लाख हेक्टेयर में, 10.12 लाख हेक्टेयर
में और 6.43 लाख हेक्टेयर में हुई थी। मूंग की बुआई चालू रबी में 2.29 लाख
हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले रबी की समान अवधि में इसकी बुआई 3.39
लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
मोटे अनाजों की बुआई चालू रबी में
45.05 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 46.19
लाख हेक्टेयर से कम है। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई चालू रबी में 23.17
लाख हेक्टेयर में और मक्का की 14.180 लाख हेक्टेयर में तथा जौ की बुआई 6.56
लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई
क्रमश: 26.05 लाख हेक्टेयर में, 12.89 लाख हेक्टेयर में और 6.65 लाख
हेक्टेयर में ही हुई थी।
धान की रोपाई चालू रबी में घटकर 14.05 लाख
हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इसकी रोपाई
15.05 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।
01 जनवरी 2022
चालू रबी में सरसों और चना की बुआई बढ़ी, गेहूं और मोटे अनाजों की घटी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें