नई दिल्ली। दाल मिलों की सुस्त खरीद पर मुंबई में बर्मा उड़द एफएक्यू की कीमतें 50 रुपये कम होकर 6,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गई, क्योंकि उड़द दाल-गोटा में ग्राहकी कमजोर है, प्रतिबंध मुक्त विस्तार के कारण विदेशों से नियमित आयात जून 2022 तक आयात। इसके अलावा, बर्मा के लिए अच्छी फसल का अनुमान है।
इसी तरह, चेन्नई में बर्मा उड़द एफएक्यू-एसक्यू किस्में 75-75 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 6,225 रुपये/100 किलोग्राम और 6,725 रुपये पर आ गई।
इस बीच, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के चुनिंदा बाजारों में उड़द की औसत क्वॉलिटी आवक देखी गई। निकट भविष्य में आंध्र प्रदेश के जिलों और तमिलनाडु से भी नए उड़द की आवक शुरू होने की संभावना है।
विदेशी बाजारों में, कुछ स्थानीय खरीद गतिविधि के कारण बर्मा में सीएनएफ आधार पर उड़द एफएक्यू-एसक्यू किस्मों की कीमत$ 805 और $ 900 प्रति टन थी।
इस बीच, भारत के खरीदार मौजूदा दरों पर निष्क्रिय हैं। भारत के खरीदार तुअर-उड़द को कम दरों पर खरीदना चाहते थे। भारत के खरीदार पहले ही चेन्नई के लिए जनवरी के अंत शिपमेंट के मुकाबले कुछ मात्रा में तुअर-उड़द खरीद चुके हैं।
17 जनवरी 2022
बर्मा उड़द में नरमी, दाल में उठाव कमजोर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें