नई
दिल्ली। चालू सीजन में काबुली चना का उत्पादन मध्य प्रदेश के निमाड़ और
महाराष्ट्र में 8 से 10 फीसदी बढ़ने का अनुमान है। व्यापारियों के अनुसार
नए काबुली की आवक शुरू होने से कीमतों पर दबाव बना हुआ है। इंदौर में 42/44
किस्म के नए काबुली के भाव शनिवार को घटकर 8,450 रुपये, 44/46 किस्म के
भाव 8,350 रुपये और 58/60 किस्म के दाम 7,650 रुपये तथा 62/64 किस्म के भाव
7,450 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
उधर मुंबई में सूडान के काबुली
चना के भाव 5,000 से 5,250 रुपये और रुस के काबुली के भाव 4,600 से 4,650
रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
नीचे दाम पर दाल मिलों की
हाजिर मांग बढ़ने से शनिवार को बर्मा की लेमन अरहर की कीमतों में तेजी दर्ज
की गई, जबकि अन्य दालों की कीमतों में मिलाजुला रुख बना रहा।
व्यापारियों
के अनुसार अगले सप्ताह पहली फरवरी को आम बजट पेश होना है इसलिए दालों में
कारोबार आज कमजोर बना रहा। उत्पादक राज्यों में मौसम साफ है, ऐसे में माना
जा रहा है कि आगामी दिनों कर्नाटक और महाराष्ट्र में अरहर की दैनिक आवक
बढ़ेगी।
मंडियों में अरहर के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी से
100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल कम या ज्यादा है। ऐसे में आगे अरहर की
एमएसपी खरीद कब से शुरू होती है, इस पर भी कीमतों में तेजी, मंदी निर्भर
करेगी। अरहर का एमएसपी 6,300 रुपये प्रति क्विंटल है, तथा सरकारी एजेंसियां
अच्छी क्वालिटी की खरीद ही करेंगी, जबकि चालू सीजन में प्रतिकूल मौसम से
हल्की क्वालिटी की आवक अभी तक मंडियों में ज्यादा हो रही है।
कर्नाटक
और महाराष्ट्र ने अरहर के उत्पादन अनुमान में कटौती की है, ऐसे में
स्टॉकिस्ट भाव तेज करना चाहते हैं। हालांकि जिस तरह से कोरोना के मामलों
में कमी आई है, उससे उम्मीद है कि आगे राज्य सरकार सख्ती से ढील देंगी,
जिससे दालों की खपत में सुधार आयेगा।
मुंबई में लेमन अरहर नई के भाव में 50 रुपये की तेजी आकर दाम 6,100 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
इस
दौरान मुंबई में तंजानिया की अरुषा और मटवारा अरहर के भाव क्रमश:
5,300-5,350 रुपये और 5,150-5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे।
इस दौरान सूडान की अरहर के भाव भी 6,350 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।
मोजाम्बिक लाईन की गजरी अरहर की कीमतें 5,200-5,250 रुपये प्रति क्विंटल पर
स्थिर बनी रही। मलावी अरहर के दाम भी 4,800 से 4,850 रुपये प्रति क्विंटल
के पूर्वस्तर पर टिके रहे।
दिल्ली में बर्मा की लेमन अरहर नई की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 6,350 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
चेन्नई में, बर्मा की लेमन अरहर के दाम 6,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
दिल्ली
में बर्मा उड़द एफएक्यू में 25 रुपये की तेजी आकर भाव 6,425 रुपये प्रति
क्विंटल हो गए, जबकि एसक्यू उड़द के भाव 6,900 रुपये प्रति क्विंटल पर
स्थिर बने रहे।
चेन्नई में बर्मा उड़द एफएक्यू पुरानी के भाव में
आज 25 रुपये का मंदा आकर भाव 6,075 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, जबकि एसक्यू
के भाव हाजिर डिलीवरी के 75 रुपये कम होकर 6,475 रुपये प्रति क्विंटल हो
बोले गए। व्यापारियों के अनुसार मार्च और फरवरी डिलीवरी के भाव में भी
गिरावट देखी गई।
31 जनवरी 2022
काबुली चना का घरेलू उत्पादन अनुमान ज्यादा, लेमन अरहर के भाव में सुधार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें