कुल पेज दृश्य

18 जनवरी 2022

चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में डीओसी का निर्यात 28 फीसदी घटा - एसईए

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में कीमतें ज्यादा होने के कारण चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 9 महीनों अप्रैल से दिसंबर के दौरान डीओसी के निर्यात में 28 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 1,766,687 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 2,467,564 टन का हुआ था।

साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एसईए) के अनुसार दिसंबर में घरेलू बाजार से डीओसी के निर्यात में 67 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 170,338 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल दिसंबर में 516,006 टन डीओसी का निर्यात हुआ था।

एसईए के अनुसार घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतें ज्यादा होने के कारण चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में सोया डीओसी के निर्यात में 70 फीसदी की गिरावट आई है। भारतीय सोया डीओसी के दाम ब्राजील और अर्जेंटीना के मुकबाले ज्यादा है। सरसों डीओसी के साथ ही केस्टर डीओसी का निर्यात भी चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कम हुआ है।

एसईए के अनुसार चालू चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में सोया डीओसी का निर्यात घटकर 262,337 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 888,202 टन का हुआ था। इसी तरह सरसों डीओसी का निर्यात चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर के दौरान 713,593 टन का और केस्टर डीओसी का निर्यात 282,464 टन का हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात क्रमश: 916,715 टन और 316,496 टन का हुआ था।

भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव दिसंबर में औसतन 734 डॉलर प्रति टन है, जबकि नवंबर में इसके भाव 675 डॉलर प्रति टन थे। इसी तरह से सरसों डीओसी के दाम नवंबर के 300 डॉलर की तुलना में दिसंबर में बढ़कर 303 डॉलर प्रति टन हो गए। हालांकि केस्टर डीओसी के भाव दिसंबर में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 146 डॉलर प्रति टन रह गए, जबकि नवंबर में इसके भाव 149 डॉलर प्रति टन थे।

कोई टिप्पणी नहीं: