कुल पेज दृश्य

2117519

08 जनवरी 2022

रामगंजमंडी 07 जनवरी 2022 धनिया आवक 1800 बोरी। मार्केट 200 रु तेज।

बादामी 7700 से 8100 रु ईगल 8100 से 8550 रु स्कुटर 8700 से 9000 रु रंगदार कोल्ड क्वालिटी 9100 से 1000 रु बेस्ट ग्रीन 10500 से 12000 रु। पुराना ओल्ड 7400 से 8500 रु।

 

आवके धनिये की आज भी कम रहकर 1800 बोरी के आसपास बनी हुई रही बाजार 150 से 200 रु की अच्छी तेजी के साथ खुले जिनमे बाद में भी तेजी बनी हुई रही तेजी वैसे तो सभी मालो में बनी हुई रही लेकिन बेस्ट क्वालिटी के ईगल व बादामी मालो के भावो में काफी असमानता रही व कुछ माल तो कल बिके भावो से 250 रु भी तेज रहे जहाँ बेस्ट बादामी माल ऊपर में 8200 रु तथा बेस्ट ईगल माल ऊपर में आज 8650 रु तक बिक गया। लेवाली आज जोरदार व जबरदस्त बनी रही कुल मिलाकर घटी हुई आवको में माल की पूर्ती के लिए आज भागमभाग वाली स्थिति नजर आई जिसमे व्यापारी अपने दिसावर में पहले से बिके माल के सौदे पूरे करते दिखाई दिए। विशेषकर तेजी आज नीचे के भावो में रेंज बढ़ने के कारण मुख्यतः 7500 से 8500 रु के बीच में बिकने वाले मालो में बनी रही। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो में 200 रु की पक्की तेजी के साथ लगातार मजबूती पर बने हुए रहे।।

कोई टिप्पणी नहीं: