कुल पेज दृश्य

24 जनवरी 2022

बिनौला और कपास खली में हल्की गिरावट और आयेगी, फरवरी में फिर तेजी के आसार

नई दिल्ली। बिनौला के साथ ही कपास खली की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। शनिवार को इनकी कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की क्वालिटीनुसार गिरावट दर्ज की गई। जानकारों के अनुसार मौजदा कीमतों में 75 से 100 रुपये का मंदा और आयेगा, उसके बाद फिर से स्टॉकिस्टों की खरीद बढ़ेगी। माना जा रह है कि फरवरी के पहले सप्ताह में फिर से भाव में सुधार आयेगा।

पिछले सप्ताह उत्पादक राज्यों की मंडियों में कपास की दैनिक आवक बढ़कर दो लाख गांठ की हो गई थी, जिससे बिनौला की उपलब्धता भी बढ़ी, साथ ही बढ़े हुए भाव में स्टॉकिस्टों की बिकवाली शुरू हो गई। अत: सप्ताहभर में बिनौला और खल की कीमतों में करीब 250 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। कपास के कई उत्पादक राज्यों में मौसम खराब होने से सप्ताह के अंत में कपास की दैनिक आवक घटकर सवा से डेढ़ लाख गांठ की रह गई।

जानकारों के अनुसार चालू सीजन में कपास का उत्पादन अनुमान है, तथा हाल ही में उद्योग ने इसके उत्पादन अनुमान में 12 लाख गांठ की कमी करके कुल उत्पादन 348 लाख गांठ, एक गांठ 170 किलो होने का अनुमान जारी किया है। हालांकि जानकारों की माने तो उत्पादन अनुमान इससे भी कम रहेगा। क्योंकि चालू सीजन में प्रतिकूल मौसम के साथ ही पिकं बावलर्म की मार कपास की फसल पर पड़ी है। इससे जहां कपास की उत्पादकता में कमी आई है, वहीं क्वालिटी भी प्रभावित हुई है।

चालू सीजन में उत्तर भारत के राज्यों में बिनौला में जहां तेल की मात्रा कम बैठ रही है, वहीं कपास खल की क्वालिटी भी काफी हल्की है। इसलिए इन राज्यों के व्यापारी महाराष्ट्र के साथ ही गुजरात एवं दक्षिण भारत के मालों का व्यापार ज्यादा कर रहे हैं। अभी तक महाराष्ट्र से अच्छी क्वालिटी के बिनौला की आवक हो रही थी, जबकि चालू सप्ताह में वहां की क्वालिटी भी हल्की आनी शुरू हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि चालू सीजन में बढ़िया क्वालिटी के बिनौला और कपास खली में मांग आगे बढ़ेगी, जिससे इनके भाव में तेजी ही आने का अनुमान है। महाराष्ट्र के बिनौला का व्यापार हरियाणा पहुंच 4,200 से 4,300 रुपये प्रति क्विंटल, सभी खर्च सहित हो रहा है जबकि आदपुर में स्थानीय बिनौले का भाव लूज में घटकर 3,600 से 3,650 रुपये और कपास खली का भाव 3,300 से 3,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।

कोई टिप्पणी नहीं: