कुल पेज दृश्य

28 जनवरी 2022

गुजरात में चने का उत्पादन 41 फीसदी बढ़कर 24.90 लाख टन का अनुमान

नई दिल्ली। बुआई में हुई बढ़ोतरी के साथ ही अनुकूल मौसम से चालू रबी में गुजरात में चना के उत्पादन में भारी बढ़ोतरी का अनुमान है। राज्य के कृषि निदेशालय के पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार चालू रबी 2021-22 में राज्य में चना का उत्पादन 41 फीसदी बढ़कर 24.90 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 17.60 लाख टन का हुआ था। चालू रबी में राज्य में चना की बुआई 11.32 लाख हेक्टेयर में हुई थी।

राज्य की मंडियों में नए चना की छिटपुर आवक शुरू हो गई है, तथा मौसम अनुकूल रहा तो फरवरी के पहले पखवाड़े में दैकिन आवक बढ़ने की उम्मीद है।  

इसी तरह से चालू रबी में राज्य में गेहूं का उत्पादन 39.18 लाख टन होने का अनुमान है, तथा सरसों का उत्पादन 6.18 लाख होने का अनुमान है।

मसालों में जीरा का उत्पादन चालू रबी में राज्य में 2.36 लाख टन और धनिया का 2.11 लाख टन होने का अनुमान है।

खरीफ की प्रमख फसल कॉटन का उत्पादन राज्य में फसल सीजन 2021-22 के दौरान 85.17 लाख गांठ, एक गांठ 170 किलो होने का अनुमान है।

खरीफ फसलों के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में अरहर का उत्पादन 2.72 लाख टन, मूंगफली का 41.66 लाख टन, केस्टर सीड का 13.02 लाख टन और सोयाबीन का उत्पादन 3.48 लाख टन होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: